जंबो कोविड सेंटर्स होंगे बंद
मुंबई, कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है या यूं कहें कि कोरोना दम तोड़ रहा है। इसके पीछे दो वजह है, पहले मनपा ने सफल नीतियों से इसके प्रसार को न्यूनतम कर दिया है तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है। ऐसे में मुंबईकरों को बड़ी राहत देखने को मिल रही है। मनपा अधिकारी के अनुसार यदि सब कुछ इसी तरह रहा और कोरोना और कम हुआ तो दिसंबर के बाद सभी जंबो कोविड सेंटर को बंद कर दिया जाएगा।
मुंबई में फिलहाल ६ जंबो कोविड सेंटर हैं। इन सभी में अब बहुत कम मरीज बचे हैं, कुछ तो पूरी तरह से खाली हो गए हैं। इन जंबो कोविड सेंटर्स पर होनेवाला खर्च मनपा वहन कर रही है, जो अब बेकार खर्च के रूप में गिना जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना बुरे दौर से गुजर रहा है। मनपा की ओर से टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग नीति के चलते कोरोना पर कंट्रोल करने में हम सफल हुए हैं। पहली, दूसरी के साथ-साथ तीसरी लहर पर भी हमने काबू पा लिया है। मुंबईकरों को सहूलियत के अनुसार सशर्त छूट दी जा रही है लेकिन अब कोरोना कम हो गया है, नए मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। ऐसे में जंबो कोविड सेंटर्स में बहुत कम मरीज बचे हैं। यदि दिसंबर तक यही हाल रहा तो ६ में से ज्यादातर सेंटर्स बंद कर दिए जाएंगे। इस पर मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी।