मंत्री नवाब मलिक ने लगाया आरोप, वानखेड़े की 25 लाख की घड़ी, ढ़ाई लाख के जूते
मुंबई : राकांपा के मुख्य प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े एक लाख रुपए की पेंट, 70 हजार रुपए से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपए की घड़ियां पहनते हैं। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और सच्चा अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे खरीद सकता है? उन्होंने दूसरे लोगों को गलत तरीके से फंसा कर करोड़ों रुपए की वसूली की है। मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्री का अंडरवर्ल्ड से नाता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो, जब आप मुख्यमंत्री थे तो आपने मेरे खिलाफ जांच क्यों नहीं शुरू की? मलिक ने कहा कि वानखेड़े के पास काम करने के लिए एक निजी सेना है। मलिक ने यह भी दावा किया कि पिछले 15 दिनों से नवी मुंबई के रायगड़ जिले में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) में मादक पदार्थ के तीन कंटेनर पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजस्व खुफिया विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक को करारा जवाब दिया है। वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक को ज्यादा दूर नहीं बस अंधेरी स्थित लोखंडवाला मार्केट जाना चाहिए। वहां, उन्हें सभी ब्रांड और उनके रेट मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालिक बिना सिर पैर की बात कर रहे हैं। शायद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मलिक ने जो कुछ भी मेरे कपड़ों को लेकर कहा है वह महज अफवाह है उससे ज्यादा कुछ नहीं।