Latest News

नई दिल्ली. India Post Bharti 2021 : भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय डाक की अधिसूचना के अनुसार कुल 257 वैकेंसी है. इन पदों पर भर्ती के लिए डाक विभाग ने आवेदन मांगे हैं. नोटिस के अनुसार, यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा अभ्यर्थियों के लिए है. भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 महाराष्ट्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट opsportsrecruitment.in पर किए जा सकते हैं.
महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 257 रिक्त पदों के लिए निकली भर्ती में 93 पद पोस्टल असिस्टेंट, 9 शॉर्टिंग असिस्टेंट, 113 रिक्तियां पोस्टमैन के लिए और 42 पद एमटीए के लिए हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें.
आयु सीमा की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए 18 से 27 वर्ष आयु तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. जबकि एमटीएस पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष की है.
आयु सीमा – पोस्टल असिस्टेंट/पोस्टमैन के लिए 18 से 27 वर्ष, वहीं एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष. हालांकि एससी/एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल, पीडब्लूडी समान्य वर्ग को 10 साल, पीडब्लूडी एससी, एसटी को 15 साल, पीडब्लूडी ओबीसी को 13 साल की छूट मिलेगी.
सैलरी : पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट -25500 से 81100 रुपए, पोस्टमैन- 21700 से 69100 रुपए. इसके साथ अन्य देय भत्ता.
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 28 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 नवंबर 2021



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement