Latest News

मुंबई : क्रूज ड्रग्स केस में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त......। मलिक ने एनसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोपों की सीरिज चला रखी है। गुरुवार को उन्होंने सवाल उठाए कि क्रूज ड्रग्स पार्टी के आयोजकों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्रूज पर मौजूद दाढ़ी वाला व्यक्ति फैशन टीवी का प्रमुख काशिफ खान है, जिसने कॉर्डेलिया क्रूज पर कथित ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। वे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के करीबी दोस्त हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। मलिक ने एक क्रूज का वीडियो भी जारी किया, जिसमें काशिफ के साथ उसकी कथित प्रेमिका भी नजर आ रही है। राकांपा नेता ने पूछा कि बिना अनुमति के इतनी बड़ी पार्टी कैसे आयोजित की गई? मंत्री ने कहा कि वानखेड़े ने उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? मुझे समीर वानखेड़े से इन सवालों के जवाब की उम्मीद है।
समीर वानखेडे की पहली पत्नी शबाना कुरैशी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी ने दावा किया है कि समीर से उनकी बेटी का विवाह परिवार की सहमति से हुआ था। दोनों ने प्रेम विवाह नहीं किया था। हम विवाह से तीन- चार साल पहले से वानखेड़े परिवार को जानते थे। हमें यह भी पता था कि परिवार मुस्लिम है, क्योंकि वे हिंदू होते तो शादी ही नहीं करते। हमारे पास भी वानखेड़े परिवार मुस्लिम बनकर ही आया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement