सभी वॉर्डों में तैनात होगी फायर बाइक, कम समय में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी
मुंबई, महानगर में हाइराइज इमारतों से लेकर झोपड़पट्टियों तक में हाल के वर्षों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं। घनी बस्ती व संकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत होती है, जिससे बचाव एवं राहत कार्य में मुश्किल आती है। अब बीएमसी के सभी 24 वॉर्डों में हाईटेक फायर बाइक तैनात की जाएगी। जल्द ही यह बाइक फायर ब्रिगेड में शामिल हो जाएगी। मुंबई डिप्टी चीफ फायर ब्रिगेड ऑफिसर राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि मुंबई में घनी बस्ती व गली होने के कारण कई बार फायर ब्रिगेड के बड़े- बड़े इंजिन वहां तक नहीं पहुंच पाते। जिससे आग भड़क जाती है। इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड में फायर बाइक शामिल करने का निर्णय लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बाइक के जरिए घटनास्थल पर पहुंचने में काफी कम समय लगेगा।
इससे काफी कम समय में आग की तीव्रता पर काबू पाने में मदद मिलेगी। फायर बाइक पर पानी की दो टंकी रहेगी, इससे पीठ पर पानी की टंकी लादने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीएमसी एक ऐसी एक बाइक पर 13 लाख रुपये खर्च करेगी।