२१ करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
मुंबई, नशीले जहर के सौदागरों मुंबई को लगातार निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मुंबई पुलिस की सक्रियता से ड्रग्स तस्कर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पा रहे हैं। मुंबई पुलिस और उसकी क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) लगातार कार्रवाइयों से ड्रग्स तस्करों की कमर तोड़ रही है। ताजा मामले में एएनसी की घाटकोपर-यूनिट ने ‘ड्रग्स क्वीन’ के रूप में कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर को लगभग २२ करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। ये हेरोइन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से ट्रेन व बसों में मुंबई लाई गई थी।
बता दें कि एएनसी की घाटकोपर यूनिट की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता सुतार को मुंबई में हेरोइन नामक मादक पदार्थों की आपूर्ति करनेवाली महिला ड्रग्स तस्कर के आने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आधार पर डीसीपी दत्ता नलावड़े के मार्गदर्शन में एएनसी घाटकोपर यूनिट की टीम ने योजना बनाई और सायन के म्हाडा चाल, न्यू ट्रांजिस्ट वैंâप इलाके में जाल बिछाकर मानखुर्द निवासी एक ५३ वर्षीया महिला को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास ७ किलो २०० ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत २१ लाख ६० हजार रुपए आंकी गई है।
गौरतलब हो कि आरोपी महिला को इससे पहले घाटकोपर यूनिट ने वर्ष २०१५ में ५० ग्राम हेरोइन के साथ तो वर्ली यूनिट ने २५ ग्राम हेरोइन के साथ वर्ष २०१८ में गिरफ्तार किया था। बीते कुछ दिनों में मुंबई में हेरोइन तस्करी के ८ मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें ४ करोड़ रुपए की १६ किलो हेरोइन मुंबई पुलिस की विभिन्न यूनिटों द्वारा जप्त की गई है। इन कार्रवाइयों में कुल ९ आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं।
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मुंबई पुलिस ड्रग्स तस्करों की कमर तोड़ने का कोई मौका छोड़ नहीं रही है। इसी कड़ी में एएनसी की बांद्रा यूनिट ने १६ लाख रुपए की एमड़ी ड्रग्स जप्त की है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण के साथ गश्त पर निकले एपीआई कारकर व पीएसआई पोवले सहित अन्य सहयोगियों की टीम ने अंधेरी-पश्चिम के चार बंगला, आरटीओ कार्यालय के पास गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पोद्दार जंबो किड्स के पास एक शख्स संदिग्ध रूप से घूमता नजर आया। उसे हिरासत में लेने पर उसके पास मौजूद कपड़े के झोले में १०० ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर वर्सोवा इलाके में रहनेवाले ४४ वर्षीय एक अन्य आरोपी को एएनसी-बांद्रा की टीम ने हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से ५६ ग्राम एमडी ड्रग्स और बरामद हुई। कथित ४४ वर्षीय आरोपी ड्रग्स का बड़ा डीलर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में बलात्कार, लूट, विनयभंग सहित कई गंभीर धाराओं के तहत १४ मामले पहले से ही दर्ज हैं।