सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र सरकार ने बंद थोपा: भाजपा
मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार को बंद को लेकर महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि किसानों के लिए तीन दलीय सरकार की चिंता “शुद्ध पाखंड” है और आरोप लगाया कि उसने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके बंद ‘थोपा’ है।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर एमवीए सरकार किसानों के लिए इतनी ही चिंतित है, तो उसे पहले राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में बेमौसम बारिश से प्रभावित कृषकों को राहत देनी चाहिए।
शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हाल में चार किसानों की हत्या के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
फडणवीस ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लखमीपुर खीरी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है, लेकिन महाराष्ट्र के किसान गहरे संकट में हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में करीब 2,000 किसानों ने खुदकुशी की है और उन्हें न तो कर्ज माफी मिली है और न ही राज्य सरकार से किसी प्रकार की सहायता मिली है।
उन्होंने कहा, “महा विकास अघाड़ी द्वारा बुलाया गया बंद शुद्ध पाखंड है। अगर सरकार को वास्तव में किसानों की चिंता है तो उसे मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों के लिए तत्काल राहत की घोषणा करनी चाहिए।’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल कर लोगों को बंद का पालन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”