Latest News

ठाणे, ठाणे शहर में अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को शह देना मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया है। ठाणे मनपा प्रशासन ने बीते दिनों सहायक आयुक्तों को इस मामले में नोटिस जारी किया था। इसी बीच मनपा की नौ प्रभाग समितियों में एक ही स्थान पर कई सालों से कार्यरत १७० कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि सभी मनपाकर्मियों को सोमवार से ही नई पोस्टिंग पर तैनात होना है। इसकी अनदेखी करनेवाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन महीने से ठाणे मनपा में अनधिकृत निर्माण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस मुद्दे को स्थायी समिति और महासभा में नगरसेवकों ने जोरदार तरीके से उठाया था। नगरसेवकों द्वारा मामले में सहायक आयुक्तों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और प्रभाग समितियों में मलाईदार विभागों में कई सालों से एक ही स्थान पर कुंडली मारकर बैठे और अनुपस्थित रहनेवाले मनपा कर्मियों का तबादला किए जाने की भी मांग की गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में सभी नौ प्रभाग समितियों में बीते कई सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत मुकादम, सफाईकर्मी, लिपिक, कर वसूली विभाग, बिट निरीक्षक, चपरासी सहित १७० मनपा कर्मियों का शनिवार को तबादला कर दिया गया। इस फेहरिस्त में प्रभाग समितियों के अतिक्रमण विभाग में कार्यरत ८५ कर्मी भी शामिल हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement