बीकेसी की बदलेगी रौनक, हरित क्षेत्र, लाइटिंग के साथ सौंदर्यीकरण
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कमर्शियल हब के रूप में विख्यात बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) को सजाने और वहां के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए मनपा नई परियोजना के तहत काम करेगी। बीकेसी की रौनक बढ़ाने के लिए मनपा वहां की सड़कों पर हरियाली के साथ-साथ लाइटिंग बढ़ाएगी, साथ ही यहां सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न बदलाव किए जाएंगे। इस क्रम में बुधवार को पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने एमएमआरडीए और मनपा अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड के फुटपाथ, गार्डेन बनाने आदि का निर्देश भी आदित्य ठाकरे ने दिया।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की लाइफ अब बदलने वाली है। बीकेसी में सड़कों को सुंदर बनाने के साथ अंधेरी गलियों और फुटपाथों की रोशनी भी बढ़ाएंगे। यह जरूरी भी है क्योंकि बीकेसी एक औद्योगिक और फाइनेंसियल हब है। यहां कंपनियां चौबीसों घंटे काम करती हैं इसलिए यहां पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, लोगों की सुविधा के लिए जेब्रा क्रॉसिंग, साइकिल ट्रैक, पार्किंग, चार्जिंग प्वाइंट, बैठने की बेंच की सुविधा, विभिन्न स्थानों पर जंक्शनों के सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। यह काम मनपा की ओर से किए जाएंगे।