नर्सों को आधुनिक तकनीकी और चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण
मुंबई, कोरोना काल में संक्रमित बीमारियों के अलग-अलग रूप से चिंतित और उनके इलाज के लिए आधुनिक पद्धति का ज्ञान नर्सों को नहीं होने से इलाज में कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए मनपा इको इंडिया संस्था के साथ मिलकर नर्सों को आधुनिक तकनीकी और चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण देगी। अलग-अलग बैच बनाकर नर्सों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में २७९ नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हाल ही में अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकाणी ने इस प्रशिक्षण अभियान को हरी झंडी दिखाई है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में २७९ नर्सों को ऑनलाइन प्रणाली से प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें टैब भी प्रदान किया गया है। भविष्य में भी अलग-अलग चरण में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समय संक्रमण वाली बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण का विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है। आधुनिक चिकित्सा प्रणाली, दवाइयों और संसाधनों को लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी के ज्ञान को निरंतर अपडेट करने की आवश्यकता है। साथ ही उनकी कौशल क्षमता भी बढ़ाना जरूरी होता है।
बता दें कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं पर निरंतर शोध हो रहा है और आईटी सेक्टर में भी नियमित प्रगति हो रही है। इसी वजह से स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करनेवाले लोगों को अधिक प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. संजय कुरहडे, चिकित्सा शिक्षा निदेशक और नायर अस्पताल के प्रमुख डॉ. रमेश भारमल, मनपा स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी मंगला गोमारे, ईको इंडिया की डॉ. कुमुद राय के साथ बड़ी संख्या में विशेषज्ञ और नर्स मौजूद थे।