Latest News

   एक 55 साल की महिला पर हमला करके उसे घायल कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में तेंदुए के हमले की यह चौथी घटना है.यह घटना बुधवार को विसावा में हुई. यह आरे डेयरी के पास में है.  55 साल की महिला निर्मला रामबदन सिंह अपने घर से हाथ में छड़ी लेकर निकलती है. वह जब बरामदे में बैठने लगती है, तभी घात लगाए बैठा तेंदुआ उस पर हमला कर देता है.हमले के दौरान महिला ने अपनी छड़ी से मारकर तेंदुए को भगाया. लेकिन इस दौरान उसकी छाती, चेहरे और शरीर के पिछले हिस्‍से पर खरोच के निशान आ गए. इस हमले पर ठाणे फॉरेस्‍ट डिवीजन के प्रभारी गजानन हीरे का कहना है कि पंजों के निशान से पता चलता है कि तेंदुआ कम उम्र का था.

उनका कहना है कि जैसे ही एक महीने पहले इलाके में तेंदुए का पहला हमला हुआ था. तभी हम लोगों ने बड़े अफसरों से पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी थी. पिंजरा लगाने से पहले इस तरह के प्रोटोकॉल की अनुमति लेनी पड़ती है.इस समय वन विभाग ने क्षेत्र में दस पिंजरे लगाए हैं. इनमें कैमरे भी लगे हैं. मुंबई में आरे कॉलोनी, मरोल और जेवीएल इलाके में हमेशा तेंदुए की गतिविधियां देखी जाती हैं. हाल ही में तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला किया था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया. तेंदुए ने एक और व्यक्ति के हाथ पर काट लिया था.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement