Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक खूंखार बाघ ने आतंक मचाया हुआ है। इस बाघ ने गढ़चिरौली के कई गांवों में लोगों को अपना शिकार बनाया है। अब तक यह खूंखार बाघ 15 लोगों की जान ले चुका है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। अब इस बाघ को पकड़ने के लिए एक विशेष दस्ता (Special Team) अभियान में लगा है। जंगल में जगह जगह बाघ (Tiger) की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
बाघ की तलाश में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स और रैपिड रेस्क्यू टीम का एक विशेष दस्ता बनाया गया है। इस संयुक्त टीम के एक सदस्य ने बताया कि हम बाघ की तलाश में रोजाना करीब 40 किलोमीटर पैदल चलते हैं, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

बाघ को पकड़ने के लिए अभियान में बाधा बन रही बारिश
बारिश की मौसम में इस संयुक्त टीम को मुश्किल का भी सामना करना पड़ रहा है। गढ़चिरौली में विशेष बाघ सुरक्षा बल के सदस्य दिलीप कौशिक का कहना है कि लगातार हो रही बारिश ने हमारा काम मुश्किल कर दिया है। चूंकि इस क्षेत्र में कई बाघ हैं, इसलिए अलग-अलग बाघ की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण है। दिलीप कौशिक ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 150 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।

बाघ की तलाश के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ले रही टीम
बहरहाल, बाघ की तलाश में इस संयुक्त टीम को हर दिन कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। यहां तक की जंगल में सैकड़ों कैमरे भी लगाए गए हैं। बाघ की तलाश के लिए स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है। बावजूद इसके अभी तक बाघ पकड़ से बाहर है, जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement