बम धमाके की साजिश रचने वाला गिरफ्तार
मुंबई, महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार जाकिर हुसैन शेख के साथ मिलकर बम धमाके की साजिश रचने वाले संदिग्ध को मुंब्रा से गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध जाकिर को एटीएस से बचाने के लिए मुंब्रा में सुरक्षित स्थान की तलाश में था ।
महाराष्ट्र एटीएस द्वारा मुंब्रा से पकड़े गए संदिग्ध का नाम इमरान उर्फ मुन्ना भाई बताया जा रहा है। इससे पहले ज़ाकिर हुसैन शेख की गिरफ्तारी हुई थी। जाकिर से पूछताछ के बाद ही इस संदिग्ध का नाम सामने आया था। जिसके बाद मुंब्रा इलाके में बीती रात एटीएस ने छापेमारी की थी । खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में बताया गया है कि आतंकवादी ट्रेन में गैस अटैक या प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को गाड़ी से रौंदने की कोशिश कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद जीआरपी ने मुंबई के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं स्टेशन के एंट्री और एग्जिट के कुछ गेट और रास्ते ऐहतियातन बंद कर दिए हैं।
एटीएस ने इमरान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया है ।उससे पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक जाकिर ने पहले पकड़े गए आतंकी मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया से हथियार और विस्फोटक लिए थे। आतंकियों से पूछताछ के बाद मुंबई और दिल्ली एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और संदिग्ध आतंकियों को पकड़ रही है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।लेकिन इन के मंसूबो पर पानी फिर गया है ।