Latest News

पालघर, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के पैâसले के अनुसार पालघर जिला परिषद सहित विभिन्न पंचायत समिति में रिक्त सदस्य पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। पालघर जिला परिषद के १५ और ८ पंचायत समितियों के १४ सदस्यों के उपचुनाव के लिए ५ अक्टूबर को मतदान और ६ अक्टूबर को मतगणना होगी। पालघर जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसल ने चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक चुनाव कराने तथा सभी नियमों का सख्ती से पालन हो, ऐसा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों का पद रद्द करने का आदेश दिया था। तद्नुसार, उन सदस्यों का पद राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निरस्त कर दिया गया था। अब उस स्थान पर नए आरक्षण के तहत एक नई चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। बता दें कि पालघर जिला एक आदिवासी बहुल जिला है, जिसमें पिछड़े वर्ग का आरक्षण ५० प्रतिशत से अधिक था और जिला परिषद और पंचायत समिति के कुल २९ पद रद्द कर दिए गए थे।
नामांकन बुधवार १५ सितंबर से सोमवार २० सितंबर रविवार को छोड़कर सुबह १२ बजे से दोपहर ३ बजे तक स्वीकार किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार २१ सितंबर को सुबह ११ बजे से शुरू होगी और वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन ही जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों की स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए जिला जज के पास अपील २४ सितंबर तक की जा सकती है। २९ सितंबर सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। २७ सितंबर को अपराह्न ३.३० बजे के बाद चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी और उन्हें चुनाव चिह्न दिया जायेगा।
तलासरी तालुका- उधवा, डहाणू तालुका- बोर्डी, कासा, सरावली, वाई। विक्रमगढ़ तालुका- आलोंढे, मोखाडा तालुका- आसे, पोषेरा। वाड़ा तालुका- गारगांव, मोज, मांडा, पालसाई, अबिटघर। पालघर तालुका- सावरे एंबुर, नंदोर देवखोप।
डहाणू तालुका- ओसर्विरा, सरावली। वाड़ा तालुका-सापने बुद्रुक। पालघर तालुका- नवापुर, सालवड, सरावली (अवधनगर), सरावली, मान, शिगांव खुटाड, बर्हाणपुर, कोंढाण, नवघर घाटिम। वसई तालुका-भाताणे, तिल्हेर की रिक्त पदों पर चुनाव होगा।





Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement