मॉडल बनाने का लालच देकर बुलाया, नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने की थी योजना
मुंबई, मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की गुत्थी को २४ घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस छात्रा को पुलिस ने हैदराबाद से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने की तैयारी थी। पर ऐन वक्त पर पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली ठाकुर कांप्लेक्स से इस छात्रा को मॉडल बनाने का लालच देकर आरोपी ने हैदराबाद बुलाया था। सोशल मीडिया मैसेंजर एप के जरिए पीड़िता लड़की और आरोपी में बातचीत होती थी। पीड़िता नाबालिग थी इसलिए इस केस में खुद एडिशनल कमिश्नर प्रवीण पडवल और डीसीपी स्वामी के नेतृत्व में ४ टीमें बनाई गर्इं। एक टीम कांदिवली से नाबालिग छात्रा की ट्रैवलिंग के सीसीटीवी को खंगालती रही तो दूसरी दो टीमें मोबाइल सर्विलांस को टैब करती रही। छात्रा का आखिरी लोकेशन कर्नाटक के वाड़ी होते हुए हैदराबाद का मिला। वहां ग्रीन स्पाइस होटल में छात्रा को रखा गया था, जहां से छात्रा को देह व्यापार में धकेलने की आरोपियों की योजना थी। पुलिस की टीम ने हैदराबाद से इस छात्रा को बरामद किया। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक आरोपी की तलाश जारी है