जिला परिषदों, पंचायत समितियों की खाली सीटों पर उपचुनाव पांच अक्टूबर को
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण रद्द किये जाने के बाद खाली हो गयीं छह जिला परिषदों तथा उनके तहत आने वाली पंचायत समिति की सीटों के लिए उपचुनाव पांच अक्टूबर को होंगे। जिला परिषदों के 85 वार्डों और जिला परिषद के तहत आने वाली पंचायत समितियों की 144 सीटों पर उपचुनाव होंगे जहां पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को चुना गया था। मतगणना छह अक्टूबर को होगी।
ओबीसी आरक्षण रद्द किये जाने के बाद ये सीटें सामान्य श्रेणी में आएंगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने कहा कि धुले, नंदूरबार, अकोला, वाशिम और नागपुर जिला परिषदों तथा उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली पंचायत समितियों के लिए उपचुनाव 19 जुलाई को होने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्हें स्थगित कर दिया गया था। हालांकि नामांकन पत्रों की छानबीन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इन जिलों में खाली हुई सीटों के लिए मतदान अब पांच अक्टूबर को होगा।