बीजेपी राहुल से डर गई ?
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुक़ाबला करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तुषार वेलापल्ली को मैदान में उतारा है. तुषार भारत धर्म जन सेना यानी बीडीजेएस के नेता हैं. उन्होंने बीबीसी हिंदी को बताया कि केरल के बाक़ी मतदाताओं की तरह ही वायनाड के मतदाता साम्प्रदायिक नहीं बल्कि राजनीतिक मुद्दों पर वोट करेंगे. उन्होंने कहा, "हमें मुस्लिमों, ईसाइयों और अन्य समुदायों के भी वोट मिलेंगे. केरल के लोग साम्प्रदायिक मुद्दों पर वोट नहीं करते. वो राजनीतिक मुद्दों वोट करते हैं." हालांकि उनका रुख़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिल्कुल उलट है जिन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वो हिंदुओं की कम संख्या की वजह से वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन तुषार इस पूरे मुद्दे को अलग नज़रिए से दखते हैं, "अब मुद्दा वायनाड और भारत के विकास का है. हर कोई सौ प्रतिशत मान रहा है कि प्रधानमंत्री दोबारा आएंगे. राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे."