Latest News

भायंदर, मीरा-भायंदर मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीरा रोड (पूर्व) के अप्पा साहेब धर्माधिकारी सभागृह व गोल्डेन नेस्ट के आर-२ कोविड केयर सेंटर में शहर के रिक्शा चालकों के लिए विशेष ‘वैक्सिनेशन ड्राइव’ का आयोजन किया गया था। इस टीकाकरण सत्र में १,९८६ रिक्शा चालकों को कोविशील्ड टीके की पहली डोज लगाई गई। इस अवसर पर महापौर ज्योत्स्ना हसनाले और मनपा आयुक्त दिलीप ढोले भी उपस्थित थे। दोनों ने टीकाकरण के लिए आए रिक्शा चालकों से संवाद साधा व टीकाकरण के महत्व को समझाया।
बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार की सूचना के बाद १६ जनवरी, २०२१ से मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में भी विभिन्न चरणों में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई है। ६ सितंबर, २०२१ तक मीरा-भायंदर में कुल ५ लाख, ४६ हजार, ५३८ लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें ३ लाख, ७३ हजार, ८७० लोगों ने टीके की प्रथम डोज ली है तथा १ लाख, ७२ हजार, ६६८ लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है। अब तक ३ लाख, १७ हजार, ११५ लोगों ने सरकारी केंद्रों पर व ५६ हजार, ७५५ लोगों ने निजी अस्पतालों में प्रथम डोज ली है। वहीं ४०९ सरकारी केंद्रों पर १ लाख, ५४ हजार व २५९ निजी अस्पतालों में १८ हजार लोगों ने दूसरी डोज ली है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement