मैंग्रोव्ज बचाओ मैंग्रोव्ज लगाओ! - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई, मैंग्रोव्ज क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए एक सीसीटीवी प्रणाली स्थापित करने का निर्णय कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई महाराष्ट्र मैंग्रोव्ज और समुद्री जैव विविधता संरक्षण फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की चौथी बैठक में लिया गया। इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई महानगर क्षेत्र में १०६ संवेदनशील स्थानों पर कुल २७९ सीसीटीवी वैâमरे लगाए जाएंगे। इस पर ३५ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। परियोजना को तीन चरणों में लागू किया जाना है। पहले चरण में भिवंडी, दूसरे चरण में पश्चिम और मध्य मुंबई और तीसरे चरण में नई मुंबई और ठाणे खाड़ी के फ्लेमिंगो अभयारण्य का समावेश है।
कल ‘वर्षा’ के समिति कक्ष में आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैंग्रोव्ज बचाने और तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव्ज लगाने हेतु बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। नियामक मंडल की बैठक में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, विधायक वैभव नाईक आदि उपस्थित थे।
एमएमआरडीए ने एमटीएचए परियोजना अंतर्गत मैंग्रोव्ज संशोधन और प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए १० करोड़ रुपए की निधि दी है। इससे वडाला के भक्ति पार्क में मैंग्रोव्ज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए मेसर्स टंडन अर्बन सॉल्यूशंस प्रा. लि. का चयन किया गया है। कल की बैठक में इसे भी मंजूरी दे दी गई।
मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के निदेशक द्वारा महाराष्ट्र से प्रवासी पक्षियों के प्रवासी मार्गों का अध्ययन करने के लिए प्रस्तुत एक प्रस्ताव को भी मंजूरी इस बैठक में दी गई। इस परियोजना की अवधि पांच वर्ष है। मैंग्रोव्ज फाउंडेशन और मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
मेंग्रोव्ज प्रतिष्ठान के वर्ष २०२१-२२ के लिए ३० करोड़ रुपए बजट के साथ मैंग्रोव्ज प्रतिष्ठान की ओर से शुरू किए विभिन्न उपक्रमों के लिए २५ करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी बैठक में दी गई। इसके अलावा, एनबीएफजीआर को ऐरोली में सजावटी मछली केंद्र में तकनीकी सुधार के लिए तीन साल का विस्तार दिया गया है। कोपरी-ठाणे में संभागीय वन अधिकारी कार्यालय के निर्माण की मंजूरी, मुंबई मैंग्रोव्ज संरक्षण इकाई कार्यालय और अधिकारियों के आवास की स्थापना, सूचना आदि के बारे में कल की बैठक में निर्णय लिया गया।