लोकल ट्रेनों के लिए पहले दिन जारी हुए 17,000 से अधिक पास
मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को कहा कि लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए कोविड-19 टीकाकरण के सत्यापन के बाद मुंबई में करीब 17,759 मासिक पास जारी किये गए. नगर निकाय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अनुमति देने के बाद पास जारी करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई.
53 रेलवे स्टेशनों पर सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक BMC हेल्प डेस्क पर कुल 18,324 यात्रियों का सत्यापन किया गया. बीएमसी ने पूर्व में घोषणा की थी कि जिन लोगों को दूसरी खुराक लिये 14 दिन हो गये हैं वे टीकाकरण के सत्यापन के बाद पास प्राप्त कर सकते हैं. उधर, 15 अगस्त में राज्य में कई और पाबंदियों में ढील दी गई है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्पा और जिम को भी इस शर्त पर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी जाएगी कि इन प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारी दोनों टीके की दोनों खुराकें ले चुके हों. मंत्री ने कहा इनडोर खेलों की अनुमति होगी, लेकिन सिनेमा हॉल और उपासना स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.