Latest News

मुंबई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा रविवार को कोरोना की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए १५ अगस्त से लोकल ट्रेन शुरू होने की घोषणा के बाद मनपा ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अनुसार मनपा, राज्य सरकार के समन्वय से दो दिन में ऐप तैयार किया जाएगा। वार्ड कार्यालय में ऑफलाइन और रेलवे व मनपा के समन्वय से ६५ रेलवे स्टेशनों पर ‘सिस्टम’ के माध्यम से रेलवे टिकट-पास के लिए क्यूआर कोड मिलने की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कल मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में मनपा रेस्टोरेंट-होटल, मॉल, जिम, थिएटर्स और स्विमिंग पूल में जाने के लिए दोनों खुराक का प्रमाणपत्र अनिवार्य करने की भी योजना बना रही है। यहां पर भी क्यूआर कोड से ही एंट्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दोनों खुराक ली है, उनमें दोबारा कोरोना से संक्रमित होने की संभावना कम होती है इसलिए भविष्य में सार्वजनिक जीवन में वैक्सीन लेनेवालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों को लोकल ट्रेन में सफर करने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस प्रतिबंध को एक बार फिर हटा लिया गया है। १५ अगस्त से राज्य सरकार ने वैक्सीन की दोनों खुराक लेनेवालों को यात्रा करने की अनुमति दे दी है। हालांकि लोकल में यात्रा के लिए क्यूआर कोड अनिवार्य किया गया है। इस क्यूआर कोड को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों के इस असमंजस को मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दूर किया है। उन्होंने लोगों से क्यूआर कोड पाने के लिए कन्फ्यूज न होने की अपील की है।
वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहले एक क्यूआर कोड प्राप्त करना होगा। चहल ने बताया कि यह क्यूआर कोड तीन तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है।
१-ऑनलाइन पद्धति से मनपा प्रशासन और रेलवे प्रशासन संयुक्त रूप से एक मोबाइल ऐप बना रहे हैं। यह ऐप अगले २ दिन में तैयार हो जाएगा। इस ऐप पर दोनों खुराक की फाइनल वैक्सीन सर्टिफिकेट और फोटो आईडी अपलोड करने के बाद आपको क्यूआर कोड मिलेगा। पास या टिकट पाने के लिए यह क्यूआर कोड रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर दिखाना होगा।
२- ऑफलाइन पद्धति से मुंबई मनपा के वार्ड कार्यालय में जाकर वैक्सीन की दो खुराक लेने का प्रमाणपत्र और पहचान पत्र दिखाकर क्यूआर कोड प्राप्त कर सकते हैं। टिकट खिड़की पर यह क्यूआर कोड दिखाकर आप आसानी से पास या टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
३- रेलवे स्टेशनों पर एमएमआर क्षेत्र के ६५ रेलवे स्टेशनों पर वैक्सीन की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र और फोटो पहचानपत्र के आधार पर क्यूआर कोड जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement