राज्य में होटल, मॉल, मंदिर कब खुलेंगे? सोमवार को सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे फैसला
मुख्यमंत्री ठाकरे ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता से संवाद साधा. इसी संवाद के दौरान उन्होंन यह घोषणा की. सोमवार को टास्क फोर्स के माध्यम से राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही प्रतिबंधों में छूट का विचार किया जाएगा. इसके बाद ही धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टॉरेंट्स और मॉल खोलने पर विचार किया जाएगा. लेकिन इन सब बातों में 8-10 दिन जाएंगे.
बता दें कि राज्य में दुकानें तो रात 8 बजे तक खोले जाने की छूट है. लेकिन होटल, रेस्टॉरेंट शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति है. इसके अलावा मॉल, थिएटर, सिनेमाघर, धार्मिक स्थल राज्य में पूरी तरह से बंद हैं. इसी संबंध में दो दिनों पहले होटल और रेस्टॉरेंट व्यवसायियों के मालिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और होटल और रेस्टॉरेंंट्स की टाइमिंग बढ़ाने की विनती की थी. इनका मुख्यमंत्री ने जिक्र भी किया. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी गया नही है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.
इन जगहों में छूट की संभावना कम
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के कई जिलों में कोरोना नियंत्रण में कामयाबी मिली है. लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, बीड जैसे जिलों में आज भी सावधानी बरतते की जरूरत है. इस वजह से इन जिलों में फिलहाल कोरोना प्रतिबंधों पर छूट मिलने की संभावना ना के बराबर है. लेकिन जहां कोरोना से जुड़ी स्थिति अच्छी है, वहां निश्चित रूप से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना है तो कोरोना से जुड़े नियमों का पालन सख्ती से किया जाना जरूरी है. जब तक तय मात्रा में वैक्सीनेशन नहीं हो जाता, तब तक नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है. ऐसा मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा.