मालदीव वकेशन से हॉट Malaika Arora का साइकलिंग विडियो हो रहा वायरल
बॉलिवुड की हॉट ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर से शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों मलाइका मालदीव वकेशन पर थीं और उनकी तस्वीरें काफी सुर्खियों में छाई रहीं। इसी बीच वकेशन का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका काफी बोल्ड दिख रहीं और साइकल चलाती नजर आ रही हैं। मलाइका ने यह विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस विडियो में चारों तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे नजर आ रहे हैं और सामने से मलाइका अपनी साइकल पर सवार होकर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। मलाइका ने इस स्लो मोशन विडियो में बिकीनी के ऊपर वाइट टॉप पहन रखा है, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी नजर आ रही। हाल ही में मालदीव से मलाइका ने बिकीनी में अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिनमें वह काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। मलाइका को बीच काफी पसंद है और इस बात का जिक्र वह काफी पहले कर चुकी हैं। इससे पहले भी मालदीव वकेशन पर वह कई बार जा चुकी हैं और वहां की तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन इस 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, मलाइका ने अपनी इस शादी की खबरों को गलत बताया है, इसके बावजूद उनके इस वकेशन को लेकर यह भी खबरें आईं कि वहां वह बैचलरेट पार्टी मनाने गई थीं।