Mouni Roy ने आकाश अंबानी की शादी में परफॉर्म नहीं करने की दी थी धमकी?
ऐक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। हाल में मौनी रॉय अन्य बॉलिवुड स्टार्स की तरह मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस वीवीआईपी शादी में काफी टाइट सिक्यॉरिटी रखी गई थी और सभी मेहमानों के मोबाइल फोन्स पर सिक्यॉरिटी टैग्स लगाए गए थे जिसके कारण फोन्स लॉक हो गए थे। एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि अपना फोन लॉक हो जाने के कारण मौनी काफी परेशान थीं और उन्होंने अपने फोन से उस सिक्यॉरिटी टैग को हटाने की कोशिश की। लेकिन सिक्यॉरिटी टैग हटाते ही सेंसर के जरिए गार्ड्स को पता चल गया। जब सिक्यॉरिटी गार्ड्स मौनी से दोबारा सिक्यॉरिटी स्टिकर लगाने को कहने लगे तो वह उनसे बहस करने लगीं। फाइनली काफी बहसबाजी के बाद मौनी फिर से सिक्यॉरिटी टैग लगाने को राजी हुईं। लेकिन मौनी यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक बार फिर इस सिक्यॉरिटी टैग को हटाने की कोशिश की। इसके बाद फिर से गार्ड्स उनके पास पहुंचे लेकिन मौनी के नखरे कम नहीं हो रहे थे। बताया तो यहां तक जा रहा है कि उन्होंने यहां तक धमकी दे दी थी कि वह शादी के फंक्शन में परफॉर्म नहीं करेंगी। लेकिन फाइनली मौनी को सिक्यॉरिटी की बात माननी ही पड़ी क्योंकि उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए अडवांस में पेमेंट हो गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के ऑपोजिट फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू करने वाली मौनी रॉय इस समय फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगे।