Latest News

मुंबई, कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास मंडल की ओर से म्हाडा के ८,२०५ घरों की लॉटरी निकाली जाएगी। यह घर ठाणे पालघर और सिंधुदुर्ग जिले में बनाए गए हैं। यह जानकारी गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कल दी।
अपने सरकारी आवास पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आव्हाड ने बताया कि लॉटरी का विज्ञापन २३ अगस्त २०२१ को जारी किया जाएगा और १४ अक्टूबर २०२१ को घरों की लॉटरी निकाली जाएगी। ड्रॉ में शामिल कुल फ्लैटों में से ७०ज्ञ् अति निम्न आय वर्ग के लिए, २७ ज्ञ् निम्न आय वर्ग के लिए उपलब्ध होंगे। आवेदन फॉर्म की कीमत ५६० रुपए होगी। आवेदन के साथ जमा की जानेवाली राशि अति निम्न आय वर्ग के लिए ५,००० रुपए, निम्न आय वर्ग के लिए १०,००० रुपए, मध्यम आय वर्ग के लिए १५,००० रुपए और उच्च आय वर्ग के लिए २०,००० रुपए होगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement