बिजली चोरी करने वालों पर मामला दर्ज
मुंबई : चेंबूर स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों पर एफआईआर करवाई गई है, वे लगभग एक साल से चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। बिजली अधिनियम 2003 के अनुच्छेद 135 और 150 के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी से मिली जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी करने वाले ग्राहकों के मीटर, बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर पहले ही निकाल लिया गया था। एईएमएल की एक टीम ने पाया कि मुख्य बिजली के बॉक्स से इनके घर के बिजली की आपूर्ति हो रही है। जांच के दौरान पता चला कि इन बिजली उपभोक्ताओं ने करीब 4 लाख 86 हजार 635 रुपए की 33 हजार 541 यूनिट बिजली चोरी की है। सिद्धार्थ कॉलोनी के लोगों ने कई महीनों से बकाया बिजली का बिल नहीं भरा था, जिसके बाद अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने विशेष अभियान शुरू किया था। पिछले दो साल से जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है। उन लोगों का करीब ढाई करोड़ रुपए का बकाया है।