Latest News

मुंबई, पोर्न फिल्मों के कारोबारियों पर कानून का प्रहार जारी है। अब इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में भले ही राज कुंद्रा का नाम शामिल नहीं है, पर उसकी कंपनी के ३ निर्माताओं का नाम है। अब अगर इन निर्माताओं से कुंद्रा या और किसी का नाम सामने आता है तो कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में एक मॉडल-अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे पहले ‘सिंगल मदर’ की स्क्रिप्ट दी गई और बाद में एक पोर्न फिल्म में ‘बर्तनवाली’ बनने के लिए मजबूर किया गया।
बता दें कि पोर्न मामले में दर्ज पहली एफआईआर में जमानत पर रिहा गहना वशिष्ठ का नाम एक बार फिर सामने आया है। इस अभिनेत्री और कुंद्रा की कंपनी के ३ निर्माताओं के खिलाफ मुंबई के मालवाणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इन चारों पर हॉटशॉट और कुछ अन्य ऐप के लिए अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप है। मालवणी पुलिस में दर्ज यह एफआईआर एक मॉडल और उनकी फिल्म में काम कर चुकी एक अभिनेत्री ने दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने कहा है कि हॉटशॉट्स ऐप के लिए पोर्न शूट करने के लिए उसे मजबूर किया गया था। अगर वह मना करती थी तो उसे कॉन्ट्रैक्ट और एफआईआर की धमकी दी जाती थी। आज इस केस को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल को सौंप दिया जाएगा।
शिकायत दर्ज करवाने वाली अभिनेत्री की उम्र २५ साल है। उसने अपने बयान में कहा कि वह हिंदी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करती हैं। २०१८ में उसे रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर के जरिए कुछ काम मिला। ४ फरवरी २०१८ को वे मालाड में मिले जहां रोवा नाम की महिला निर्माता से मिलवाया। रोवा की कार से उसे मढ़ के एक बंगले पर ले जाया गया और ‘सिंगल मदर’ नाम की एक स्क्रिप्ट दी गई। इसके बाद महिला को मेकअप रूम में ले जाया गया।
मेकअप के बाद उसे एक निर्माता ने कहा कि वह ‘सिंगल मदर’ की भूमिका में फिट नहीं हो रही है, इसलिए अब उसे ‘बर्तनवाली’ नाम की एक अलग फिल्म करनी होगी। महिला ने स्क्रिप्ट पढ़ी और बहुत ज्यादा बोल्ड सीन होने के कारण उसने मना कर दिया। तब रोवा ने कहा कि यह फिल्म किसी भी चैनल पर प्रसारित नहीं होगी। यह एक ऐप के लिए है और इसे देखने के लिए भुगतान करना होगा। साथ ही यह कहा गया कि एक्ट्रेस का नाम और चेहरा ग्राफिक्स के जरिए बदल दिया जाएगा। इसके बाद रोवा ने अभिनेत्री से ‘शनाया’ नाम से एक छोटा सा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा। वीडियो में अभिनेत्री को कहना था, ‘हाय, मेरा नाम शनाया है। मैंने हॉटहिट चैनल पर बोल्ड सीरीज की है। मेरा लुक देखने के लिए हॉट हिट चैनल को डाउनलोड, लाइक और सब्सक्राइब करें। अगर यह वेब सीरीज कहीं भी रिलीज होती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पोर्न स्कैंडल की जांच पिछले साल से की जा रही है। इसके दायरे में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप के मालिक और नामचीन हस्तियां हैं। उनका बयान महाराष्ट्र साइबर यूनिट ने दर्ज किया है। अभी पुराने मामलों की जांच चल ही रही है और किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और किसी ने कोई राज उगला तो कुंद्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement