Latest News

नई मुंबई : रायगढ़ जिले के महाड तहसील के तलिये गांव में भूस्खलन में दबे 52 मृतकों के अब तक लाश निकालने में सफलता मिली है। नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बचाव कार्य अधिक तेज करने का निर्देश दिया है। कोंकण में भारी बारिश व बाढ़ से पूरी तरह तबाह हुए गांव को दत्तक लेकर नागरिकों को म्हाडा घर समेत आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएगा। शुक्रवार को महाड़ के तलिये गांव में भूस्खलन से हुई घटना के बाद नगर विकास मंत्री शिंदे व ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के टीडीआरएफ को लेकर बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए। टीडीआरएफ ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 52 मृतकों की मलबे से लाश निकली जा चुकी है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है जिसके लिए नगर विकास मंत्री शिंदे ने बचाव कार्य अधिक तेज करने का बचाव दल व प्रशासन को निर्देश दिया है। शुक्रवार के बाद शनिवार को पुन: मौके पर जाकर शिंदे से प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से सांत्वना दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही पांच लाख रुपये प्रत्येक को देने की घोषणा कर दिया है। गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने पूरी तरह तबाह हो चुके कोकण के गांवों को दत्तक लेकर म्हाडा की ओर घर बनाकर देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बेघर हुए लोगों की मदद करने के लिए कहा है। वहीं मुख्यमंत्री ठाकरे ने भी बेघर लोगों की मदद करने का भरोसा दिया। इसके शरद पवार व मुख्यमंत्री ठाकरे की इच्छा के मद्देनजर पूरी तरह तबाह हो चुके गांवों को दत्तक लेकर म्हाडा की ओर से घर बनाकर देने का हमने निर्णय लिया है। उक्त गावों के लोगों के घर का माडल जारी करते हुए डॉ. आव्हाड ने कहा है कि उक्त गांवों में बालबाड़ी, स्कूल, मंदिर आदि का भी निर्माण कराके पहले की अपेक्षा मजबूत मकान के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement