एफओबी से आसान होगी यात्रियों की राह
मुंबई, बांद्रा टर्मिनस से ट्रेन पकड़नेवाले यात्रियों की परेशानी अब जल्द ही दूर होनेवाली है। खार से बांद्रा टर्मिनस को कनेक्ट करने के लिए यहां फूट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस नए ब्रिज के बन जाने से गांव जानेवाले यात्रियों को लोकल स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस (बीडीटीएस) पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही ऑटोरिक्शा वालों की मनमानी भी खत्म हो जाएगी।
बांद्रा स्टेशन पर ये बात आम है कि स्थानीय लोगों ने बांद्रा टर्मिनस तक शेयर ऑटो चलाने के लिए अपना एक गुट बनाया हुआ है। ये ऑटो वाले न तो रजिस्टर्ड हैं और न ही परिवहन विभाग द्वारा लागू किए गए नियम और शर्तों का पालन करते है। बांद्रा टर्मिनस की नई बिल्डिंग बनने के बाद शेयर ऑटो वाले मनमाना किराया यात्रियों से वसूलते हैं। सामान ज्यादा हो, तो एक ही यात्री से ३० से ४० रुपए भी लेते हैं, जबकि एक किमी की दूरी ही तय करनी होती है।
एफओबी से मिलेगी राहत
बांद्रा लोकल से बांद्रा टर्मिनस तक की दूरी भले ही एक किमी की हो लेकिन इसे तय करना एक बड़े संकट से गुजरने जैसा है। हालांकि, बांद्रा टर्मिनस के बाहर आरओबी बनने के बाद सड़क के गड्ढों से लोगों को निजात मिली लेकिन ऑटो वालों की मनमानी नहीं रुकी। बांद्रा टर्मिनस से राजस्थान और उत्तर भारत की ट्रेनें रवाना होती हैं। अधिकांश लोगों को शिकायत रहती है कि लोकल स्टेशन से टर्मिनस की कनेक्टिविटी नहीं है। बहरहाल, नए एफओबी के तैयार होने से लाखों यात्रियों को राहत मिलनेवाली है।