मुंबई वासियों को नहीं मिलेगा गोकुल दूध, बारिश के कारण सप्लाई रहेगी बंद
मुंबई, शनिवार को लोगों को गोकुल दूध नहीं मिलेगा. दरअसल कोल्हापुर जिले में इस समय भारी बारिश पड़ रही है. बारिश के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार हो रही बारिश ने पूरा जन-जीवन प्रभावित कर दिया है. वहीं इस बारिश का गोकुल दूध पर भी असर पड़ा है, जिस कारण मुंबई में शनिवार को गोकुल दूध की आपूर्ति बंद रहेगी.
जिले में हो रही तेज बारिश के कारण गोकुल दूध के कलेक्शन पर बहुत प्रभाव पड़ा है. दूध कलेक्शन में 76 हजार लीटर की कमी आई है. शुक्रवार को कलेक्शन में 10 से 11 लाख लीटर की गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है.
गोकुल के अध्यक्ष विश्वास पाटिल ने बताया है कि बाढ़ के कारण ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर सडके बंद पड़ी हुई हैं. जिस कारण गोकुल दूध का कलेक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि दूध की सप्लाई शनिवार को बाधित रहेगी.
एनडीआरएफ की एक और टीम को कोल्हापुर भेजा गया है. गुरुवार को एनडीआरएफ की 2 टीमें पहले ही कोल्हापुर भेजी जा चुकी हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए एक और टीम को भेजने का फैसला लिया है. प्रशासन इस समय किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहा है.
बता दे कि खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई और ठाणे में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में भारी बारिश का अनुमान है. इसी के ही साथ कोल्हापुर में पंचगंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. शहर के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया है. इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर बाढ़ का पानी आने के बाद उसे भी बंद कर दिया गया है.