सब्जियों के दामों में भारी गिरावट
नई मुंबई, पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर जनजीवन के साथ-साथ सब्जियों के भाव पर भी दिखाई दिया है। सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आने की बात बताई जा रही है।
बताया जाता है कि होलसेल बाजार में सब्जियों की आवक अधिक और बिक्री कम होने के कारण इन दिनों सब्जियों के भाव में ४० से ५० प्रतिशत की गिरावट आई है। गौरतलब हो कि पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सब्जी मार्वेâट में सब्जी खरीददारों का आवागमन नाममात्र होने से पत्तेदार सब्जियां सड़ने लगी हैं, जिसे व्यापारी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार अन्य सब्जियों के दामों में भी जबरदस्त गिरावट हुई है। सब्जी व्यवसायी एस.पी. अग्रहरि ने बताया कि होलसेल मार्वेâट में सब्जियों की आवक बराबर हो रही है लेकिन गत चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सब्जियों के खरीददार मार्वेâट में काफी कम आ रहे हैं, जिसके कारण सब्जियां धरी की धरी रह जाती हैं। होलसेल मार्केट में एक सप्ताह पहले ७० रु प्रति किलो बिकनेवाली हरी मटर का भाव अब ३० से ४० रुपए प्रति किलो हो गया है। अन्य सब्जियों में भिंडी १२ से १५ रुपए प्रति किलो, फूल गोभी ८ से १० रुपए प्रति किलो, तरोई १४ से १६ रुपए प्रति किलो, लौकी १७ रुपए प्रति किलो, परवर १६ रुपए प्रति किलो, बैगन ६ रुपए प्रति किलो, ककड़ी ८ रुपए प्रति किलो, टमाटर १६ रुपए प्रति किलो, पालक ४ रुपए जुरी, कोथंबीर ६ रुपए जुरी, मेथी ८ रुपए, हरी मिर्च ४० रुपए प्रति किलो, अदरक ४० रुपए, प्रति किलो के भाव से बेचे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुदरा बाजार में मन चाहे भाव से सब्जियां खुदरा व्यवसाई बेच रहे हैं।