Latest News

कालांवाली। चोरों ने डेरा जगमालवाली के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिपली की शाखा के बाहर लगी एटीएम मशीन के शटर को शुक्रवार अलसुबह गैस वेल्डिंग मशीन से काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सायरन बजने के कारण वे चोरी किए बिना ही भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर कालांवाली के थाना प्रभारी रोहताश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। चोरी की ये घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 

पुलिस ने बताया कि सीस्ीटीवी फुटेज के अनुसार दो युवक अलसुबह करीब तीन बजे एटीएम मशीन के पास पहुंचे। उन्होंने गैस बैल्डिंग की सहायता से मशीन कैबिन के शटर के सैंटर लॉक व साइडों पर लॉक लगाने वाली पत्तियों को काट कर अलग कर दिया। इसके बाद दोनों चोर केबिन में घुसे और मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया। उनकी इस हरकत के बाद मशीन का सायरन बज गया और वे घबरा कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार चोर एक वाहन में गैस वेल्डिंग सैट लेकर आए होंगे और उससे ही शटर को काटा गया। चोरों ने इस घटना का अंजाम देने के लिए करीब एक घंटा लगा दिया परंतु मशीन का सायरन बजने से वे वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। 

इस संबंध में बैंक के प्रबंधक सुदेश वर्मा ने बताया कि बैंक की एटीएम मशीन का सर्विस सिस्टम मुंबई से जुडे़ होने के कारण ही चोरी होने से बच गई। हालांकि उस समय एटीएम मशीन में कैश नहीं था लेकिन फिर भी बचत रही। बैंक के बाहर स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध न होने व सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता के न होने पर उन्होंने कहा कि इस बारे उच्चाधिकारियों को लिखा हुआ है। 

थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि बैंक के मुख्यालय से सूचना मिलने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे परंतु चोर उनसे पहले ही फरार हो गए थे। बैंक द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद इसकी जांच शुरू की जाएगी और चोरों को जल्द काबू किया जाएगा। सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंटर विशेषज्ञ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने भी चोरी से जुडे़ तथ्यों की जांच की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement