Latest News

मुंबई, मनपा के इंजीनियरों ने मात्र चार महीने में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे ड्रेनेज लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इस विक्रमी कार्य से सैंडहर्स्ट रोड और डिमेलो रोड का परिसर अब जलजमाव से डिस्टर्ब (बाधित) नहीं होगा। रेलवे के इंजीनियरों के सहयोग से मनपा की टीम ने इतने कम समय मे ४४० मीटर लंबा और १८० सेंटीमीटर व्यास वाला ड्रेनेज लाइन बिछाने में सफलता पाई है।
मनपा के मुताबिक यह ड्रेनेज लाइन बिछाना चुनौती पूर्ण था क्योंकि इसके बीच मे दो हाई वोल्टेज के बिजली लाइन और तीन जलापूर्ति पाइपलाइन थी। इनके बीच से ड्रेनेज लाइन ले जाना वाकई चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मनपा ने इसके अलावा मेलेट जंक्शन से यहां तक दो अलग-अलग ड्रेनेज लाइन बिछाकर डिमेलो रोड पर जमा होनेवाले पानी की निकासी की है। इसी के बीच में २५ मीटर लंबा ‘बॉक्स ड्रेन’ भी बिछाया गया है। इससे पी डिमेलो रोड पर और रेल लाइन के आसपास जमा होनेवाले बरसाती पानी की निकासी तेजी से होगी। यहां जलजमाव नहीं होगा।
अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासु ने कहा कि मनपा और मध्य रेलवे ने कुल ४१५ मीटर की लंबाई और दो अलग-अलग प्रकार के वर्षा जल के निर्माण का चुनौतीपूर्ण कार्य केवल ४ महीने में पूरा किया है। इस कार्य का सारा खर्च मनपा ने वहन किया है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement