Latest News

मुंबई,  केरल एक बार फिर देश में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बन रहा है। यहां हफ्तेभर से रोजाना दस हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही यहां 11 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर होना भी चिंताजनक है। केरल में सोमवार को 9,931 नए मामले सामने आए। जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,70,868 हो गई है। वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 11.08 फीसदी हो गई। इससे पहले कई हफ्तों तक संक्रमण दर 10 फीसदी थी।
केरल में कोरोना संक्रमण से 58 और लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में कुल 15,408 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 13,206 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय केस कम होकर 1,21,708 हो गए।
वर्तमान में 4,06,8044 लोग राज्य के विभिन्न जिलों में निगरानी में हैं। इनमें से 3,82,081 होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं और 24,723 अस्पतालों में भर्ती हैं। राज्य में 567 ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
देश में एक दिन में कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,44,229 हो गई। वहीं, संक्रमण से 499 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई। पिछले 104 दिन में संक्रमण से एक दिन में मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement