Latest News

मुंबई : कोलाबा में समुद्र का पास खड़ीं मुकेश मिल्स एक मशहूर ठिकाना रही हैं। फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रही हैं। अब इसे बंद करने की तैयारी चल रही है। बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) ने एक नोटिस जारी किया है और यहां फिल्मों की शूटिंग वगैरह पर रोक लगा दी है। बीएमसी का कहना है कि यह इमारत अब बेहद कमजोर हो गई है। 11 एकड़ में फैला परिसर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है। बीएमसी ने कहा है कि इसका ऑडिट किया जाएगा और ऑडिट पूरा होने तक यहां कोई काम नहीं किया जाएगा। सहायक महानगर पालिका कमिश्नर किरन दिघवकर ने बताया कि बीएमसी के सर्वे में पता चला कि मुकेश मिल्स की दीवारें और चिमनी कमजोर हो गई हैं और इमारत जर्जर हो रही है। 

'जुम्मा चुम्मा' से लेकर 'पोस्टर' तक, कई गाने हुए शूट 

इस इमारत की नींव 1900 के दशक में रखी गई थी। उस वक्त यह साउथ बॉम्बे की अकेली मिल थी। मुंबई में मिले बंद होने के बाद इस पर फिल्ममेकर्स की नजर पड़ी और इसका इस्तेमाल गानों, फिल्मों के क्लाइमैक्स और ऐक्शन सीक्वेंस के लिए किया जाने लगा। यहां अमिताभ बच्चन की 'हम' से लेकर हालिया 'लुका छिपी' तक के लिए शूटिंग हो चुकी है। 

भूतिया कहानियों के लिए मशहूर 

यही नहीं, इसे देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है। एक कहानी के मुताबिक बीते जमाने की एक ऐक्ट्रेस ने फिल्म के क्रू को मर्दाना आवाज में चले जाने के लिए कहा था। निर्देशक ने मान लिया कि ऐक्ट्रेस पर कोई भूत आ गया है और उन्होंने पैक-अप करा दिया। एक बीएमसी अधिकारी ने बताया कि किसी समय में मिल परिसर में एक प्राइवेट डॉक हुआ करता था। यहां सूती माल लादा और उतारा जाता था। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement