Latest News

कल्याण : कल्याण पूर्व के एक भवन निर्माता द्वारा बिजली की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। भवन निर्माता के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद उसने बिजली का बिल भरा। महावितरण द्वारा मार्च 2021 में जांच के दौरान यह चोरी पकड़ी थी। कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी, तिसगांव अमराई में मार्च 2021 में सर्वे नम्बर 30 एच एन 15 ए तथा एच एन 1/2 में बांधकाम शुरू था जहां पर बिजली विभाग ने जांच की तो यह पाया कि बिना मीटर के बिजली की चोरी की जा रही थी। अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता अशोक बूंधे के नेतृत्व में बिजली विभाग ने उक्त चोरी पकड़ी थी। मौके पर पंचनामा करने के बाद बिजली का 34 हजार 840 रुपए तथा 15 हजार रुपए पर समझौता हुआ जिसके बारे में बिल्डर संजय अनंत गायकवाड़ को सूचित किया गया। काफी समय बीत जाने पर भी यह रकम न भरने पर अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता अशोक बुंधे नें संजय गायकवाड़ के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में 30 जून 2021 को बिजली चोरी का मामला दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होते ही संजय गायकवाड़ ने 12 जुलाई सोमवार को 34 हजार 840 तथा 15 हजार की रकम महावितरण को भर दी। महावितरण द्वारा यह आह्वान किया गया है कि बिजली चोरी से बचें अन्यथा तीन साल की जेल व जुर्माना या दोनों भी दंड लगाया जा सकता है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement