Latest News

मुंबई : पश्चिम रेलवे कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद विभिन्न ढांचागत अपग्रेडेशन और विकास कार्यों को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया है। इसी कड़ी में बांद्रा और खार रोड स्टेशनों के बीच स्थित रेल खंड में ट्रेसपासिंग को रोकने एवं इसे नियंत्रित करने के लिए एक नए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया गया है। यह नया पैदल ऊपरी पुल 247.26 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है। यह नया पैदल ऊपरी पुल यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा, क्योंकि यह बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 6/7 पर मौजूदा पैदल ऊपरी पुल को एलसी गेट-19 के पास पश्चिमी छोर से जोड़ता है। यह वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड में शुरू होने वाला पहला पैदल ऊपरी पुल है। वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद पश्चिम रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि इसके विकास कार्यों के निष्पादन में कोई बाधा न आए और सभी कार्य निर्धारित लक्ष्य तारीख के भीतर पूरे किये जायें, क्योंकि यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा को पश्चिम रेलवे ने हमेशा से ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके अलावा पश्चिम रेलवे पर अन्य एफओबी और आरओबी के कार्य भी निरंतर प्रगति पर हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement