Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन मुंबई से एक राहत देने वाली खबर आई है। बीएमसी ने रविवार को बताया कि मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। नए मामले नहीं आने की वजह से धारावी में एक्टिव केसों की संख्या 22 पर आ गई है। 

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऐसा दूसरी बार हुआ जब धारावी में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले महीने 14 तारीख को भी धारावी में कोरोना वायरस को कोई भी मामला सामने नहीं आया था। हालांकि, ऐसा केवल एक दिन हुआ था। धारावी दुनिया की सबसे अधिक घनी शहरी बस्तियों में से एक है।

झुग्गी बस्तियों वाले इलाके में मामले मार्च में काफी बढ़ गए थे और अप्रैल में चरम पर पहुंच गए थे जब आठ अप्रैल को यहां एक दिन में सर्वाधिक 99 मामले सामने आए थे। रोजाना के मामलों में इस तेज वृद्धि के बाद नगरपालिका के अधिकारियों ने एक बार फिर धारावी मॉडल अपनाया था जिसमें चार टी- ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग शामिल थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement