'कोरोना से नहीं तो बेरोजगारी से मरेंगे' युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुंबई, कोरोना वायरस के चलते बीते कई महीनों से मुंबई की लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए बंद है। ऐसे में महामारी के दौरान नौकरी गंवा चुके लोग भी त्रस्त आ गए हैं और घर पर बेरोजगार बैठने से बेहतर कोरोना नियम तोड़कर बाहर निकलना ठीक समझ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों के चालान भी कट रहे हैं। इस बीच मुंबई लोकल में आम लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध के बावजूद बिना टिकट मुंबई लोकल में पकड़े गए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह मुंबई के आम लोगों की इस समस्या को लेकर बात कर रहे है।
वीडियो में युवक टीसी के पकड़े जाने के बाद उसके साथ रेलवे के दफ्तर की ओर बढ़ता हुआ वीडियो शूट कर रहा है। इसमें वह कह रहा है कि मैं लगभग डेढ साल से बेरोजगार था। अब जब नौकरी मिली तो दूसरे दिन ही मुझे टीसी ने रोक लिया है। मैं महीने के 35 हजार कमाता हूं और फिलहाल मेरे अकाउंट में केवल 400 रुपये बाकी हैं।