संजय राउत ने फडणवीस को लेकर दिया बड़ा बयान
मुंबई : महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत नया मोड़ लेती हुई नजर आ रही है। राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप करने वाले संजय राउत ने फडणवीस को लेकर एक अहम बयान दिया है। राउत ने कहा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस को संन्यास नहीं लेने दूंगा, वो एक जुझारू नेता हैं और उनकी महाराष्ट्र को जरूरत है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना महाराष्ट्र पर अन्याय होगा। मैं खुद उनसे मुलाकात करूंगा। हाल में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सत्ता मेरे हाथ में दीजिए। मैं 3 से 4 महीने में ओबीसी समाज को आरक्षण दिलवाऊंगा वरना राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फड़नीस जुझारू नेता है इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सहयोग करना चाहिए। संन्यास लेने जैसी बातें करना ठीक है। उन्हें बीजेपी के साथ इस तरह का अन्याय नहीं करना चाहिए। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन दलों की सरकार है जिसे महाविकास अघाड़ी का नाम दिया गया है। तीनों ही दल स्वतंत्र हैं लेकिन सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर चलाई जा रही है। ऐसे में मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन फिर भी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। शिवसेना बीजेपी की सरकार में भी इस प्रकार की तकरार होती थी। उसके बाद भी वह सरकार 5 साल तक चली। इसलिए महाविकास अघाड़ी सरकार भी अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी।