भीड़ को नहीं टाला गया तो फिर लौटेगी दूसरी लहर - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई, ऑक्सीजन और बेड की कमी के बीच जूझते हुए हमने दूसरी लहर को रोकने में सफलता पाई। मरीजों की संख्या घटी और भीड़ फिर से बढ़ने लगी। लहर भले ही नियंत्रण में आई है लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। दूसरी लहर में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट है। अब डेल्टा प्लस मिला है। तीसरा लहर कब आएगी यह कहा नहीं जा सकता? लेकिन भीड़ को देखते हुए दूसरी लहर फिर लौटेगी यह बड़ा खतरा है, ऐसी चेतावनी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी। एमएमआरडीए ने मालाड में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जंबो कोविड केअर सेंटर बनाया है। इसका हस्तांतरण मुंबई मनपा को किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उक्त बातें कहीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी लहर नियंत्रण में आ रही है। सभी ओर बेड खाली हैं। फिर आप यह क्यों कर रहे हो? ऐसा सवाल कई लोग पूछेंगे। उन सवाल पूछनेवालों को मैं कहूंगा कि बेड की कमी, ऑक्सीजन की कमी के बीच हमने दूसरी लहर का सामना किया। यह लहर अभी तक समाप्त नहीं हुई है। भीड़ को नहीं टाला गया तो दूसरी लहर समाप्त होने की बजाय फिर लौटेगी।