भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण के भड़काऊ बयान का वीडियो, गिरफ्तारी की मांग
कल्याण, भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण के भड़काऊ बयान का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बयान जारी कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। आव्हाड ने कहा कि यह ओबीसी समुदाय को बदनाम करने के लिए उठाई गई सुपारी है। अगर ओबीसी समुदाय शांतिपूर्वक मार्च करने जा रहा है तो उग्रवादी मानसिकता के लोगों को घुसपैठ कर समाज को बदनाम करने की साजिश क्यों रची गई है? उन्होंने नेता के वक्तव्य का वीडियो रिकॉर्ड दिखाने का हवाला देते हुए साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र के गोरपे गांव में पेयजल पाइपलाइन का भूमिपूजन करने आए थे। इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद परांजपे, राकांपा के सुधीर पाटील व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
२६ जून को भाजपा द्वारा ओबीसी आरक्षण को रद्द किए जाने के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन होगा। आंदोलन को कैसे अंजाम दिया जाएगा, इस पर चर्चा करने के लिए भाजपा ने कल्याण, डोंबिवली और अन्य क्षेत्रों में एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में भाजपा विधायक रवींद्र चव्हाण कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने का तरीका बताते नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि इस आंदोलन की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उग्र आंदोलन करना चाहिए। वह मजदूरों को चोरी-छुपे टायर लाने को कह रहे हैं। टायर क्यों लाए जाते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। ऐसा वीडियो में विधायक रवींद्र चव्हाण को कहते पाया गया है।