Latest News

मुंबई : मुंबई कांग्रेस प्रमुख भाई जगताप ने सोमवार को पुष्टि की कि पार्टी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के साथ नही बल्कि अकेले बीएमसी चुनाव लड़ेगी। भाई जगताप ने कहा मुंबई कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के पहले दिन से, मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस बीएमसी की सभी 227 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। यह पहली बार नहीं होगा इससे पहले 1999 और 2014 के बीच, हमने एनसीपी, समाजवादी पार्टी (SP) और आरपीआई के साथ सत्ता साझा की, लेकिन बीएमसी चुनाव अलग-अलग लड़े थे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार को अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं ऐसे में अगले वर्ष होने वाले मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2022 को लेकर इस महागठबंधन की पार्टियों (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) में बढ़ता हुआ तनाव साफ नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस और शिवसेना में फूट पड़ती जा रही है। बता दें कि ऐसे में शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान के बाद मामला और गर्मा गया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement