अपने पहले होम गेम में चेन्नै से भिड़ेगी दिल्ली टीम, अनुभव और युवा जोश की 'टक्कर'
नई दिल्ली : नाम बदलकर किस्मत बदलने की कवायद में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। तीन बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को उनके घर में पीटने के बाद अब अपने मैदान पर उतरने जा रही टीम के हौसले बुलंद होंगे। वह जीत की लय बरकरार रखने का टारगेट लेकर उतरेगी। दिल्ली टीम घर में खेलेगी जरूर लेकिन उसे पता है कि उसका सामना उस टीम से है जो पिछला मोर्चा आसानी से फतह कर चुकी है। सामने वाली टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और उनकी चतुराई का लोहा दुनिया मानती है। मुकाबला कैपिटल्स के युवा जोश बनाम सुपरकिंग्स के अनुभव की ताकत से है। जाहिर है, कैपिटल्स के लिए सुपरकिंग्स को संभालना आसान नहीं होगा।
सीजन की सबसे युवा टीम
दिल्ली की टीम की औसत उम्र चेन्नै के मुकाबले काफी कम है। चेन्नै के लाइनअप में 35 या से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की भरमार है तो दिल्ली की टीम की औसत आयु लगभग 25 साल है और वह इस सीजन की सबसे युवा टीम है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर चेन्नै के धोनी से अपनी तुलना नहीं कर सकते। उत्साही पृथ्वी के मुकाबले अनुभवी शेन वॉट्सन किसी भी दिन भारी पड़ सकते हैं। वॉट्सन और पृथ्वी दोनों पिछले मैच में नहीं चले थे। वैसे धाकड़ ओपनर वॉट्सन ने पिछले साल फाइनल में जिस तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी वह सबको याद होगा। सुपरकिंग्स के अनुभव का सामना करते समय कैपिटल्स के युवाओं को धैर्य रखना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पिछले 13 मार्च को हुई भिड़ंत को याद करें तो मैच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ा था, पिच धीमी होती चली गई थी। इस पिच पर स्पिनर्स का रोल अहम हो सकता है। इस मोर्चे पर चेन्नै का पलड़ा काफी भारी है। उनके पास हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जाडेजा का अनुभव है। जरूरत पड़ने पर सुरेश रैना और केदार जाधव का भी हाथ घुमा सकते हैं। भज्जी और ताहिर ने तो पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को सस्ते में समेट दिया था। इधर,कैपिटल्स के पास अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया हैं जो कि भज्जी-ताहिर-जड्डू की तिकड़ी जैसे करिश्माई नजर नहीं आते।
कैपिटल्स के लिए पहला मैच एकतरफा बनाने वाले ऋषभ पंत से होमग्राउंड पर काफी उम्मीदें होंगी। मुंबई के खिलाफ संडे को 288.88 के स्ट्राइक रेट से महज 27 बॉल पर 78 रन ठोकने वाले ऋषभ के लिए धोनी चक्रव्यूह जरूर बिछाएंगे। वह अपनी स्पिन तिकड़ी के जाल में फंसाने की भरपूर कोशिश करेंगे। ऋषभ को दिखाना होगा कि वह इतने मजबूत हैं कि किसी भी चक्र से निकल सकते हैं। हां, इसके लिए उन्हें सोच-समझकर बल्ला भांजना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कोलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा
चेन्नै सुपर किंग्स : शेन वॉट्सन, अंबाति रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर