नालियों की सफाई ना कराने पर विधायक दिलीप लांडे ने कॉन्ट्रेक्टर को सड़क पर बिठवाया, सिर पर डलवाया कचरा
मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हफ्तेभर से बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर पानी भरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नाली की सफाई को लेकर विपक्षी नेता शिवसेना पर निशाना भी लगा रहे हैं. इसी बीच अंधेरी चांदिवली इलाके से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कॉन्ट्रेक्टर को ही नाले के कचरे में बैठा दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो चांदिवली के संजय नगर इलाके का है, जहां पर बड़ी मात्रा में नालों में कचरा जमा होने के चलते पानी सड़क पर बह रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विधायक मौके पर पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर को यहां सफाई का काम दिया गया था लेकिन उसने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया. इसलिए सबक सिखाने के लिए विधायक ने उसके साथ ऐसा व्यवहार किया. कांट्रेक्टर के मौके पर पहुंचते ही उन्होंने उसे कीचड़ वाली सड़क पर बैठा दिया. कांट्रेक्टर के बैठने के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से उसके ऊपर कचरा फेंकने का आदेश दिया. इस मामले पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा, "मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कांट्रेक्टर ने अपना काम ठीक से नहीं किया था. स्थानीय लोगों को सड़क पर पानी बहने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. मैं कई दिनों से उसे जलजमाव की समस्या को ठीक करने के लिए बोल रहा था लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहा था."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने मुझपर भरोसा जताकर मुझे विधायक बनाया है. मैं शिवसैनिकों को लेकर रास्ते पर गटर साफ करने आया. मैं खुद 4-5 दिन से गटर की सफाई कर रहा हूं. कांट्रेक्टर ने ठीक से काम नहीं किया, इसलिए उसे पकड़कर यहां लाया हूं. जिस कचरे और गंदगी में से लोग जा रहे थे, उसी में उसे बिठाया और जिम्मेदारी का एहसास कराया है." बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.