आपत्तिजनक वीडियो भेजकर मांगी फिरौती
मुंबई, सोशल मीडिया पर साइबर ठग लोगों के साथ कई तरह की धोखाधड़ी करते हैं। फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे ऐंठना और सेक्सटॉर्शन जैसे मामले अधिक सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक २१ वर्षीय म्यूजिशियन ने सेक्सटॉर्शन के जाल में पंâसकर एक लाख १५ हजार रुपए गवां दिए। इसके बाद उसने इस पेâसबुक से हुए प्रâॉड का मामला पुलिस में दर्ज कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने युवक को पेâसबुक के जरिए एक अंजान महिला का प्रेंâड रिक्वेस्ट आया। उसने बिना कुछ सोचे-समझे प्रेंâड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से चैट करने लगे। बातों ही बातों में महिला ने अपना अर्ध नग्न वीडियो युवक को भेजा और इसके बाद उसने युवक को अपनी नग्न वीडियो भेजने के लिए कहा। युवक ने बिना कुछ सोचे-समझे अंजान महिला को अपना आपत्तिजनक वीडियो भेज दिया। वीडियो मिलते ही महिला ने अपना रंग बदल लिया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी। वीडियो वायरल होने के डर से युवक महिला की बात मानने के लिए तैयार हो गया। महिला युवक से पैसे मांगती रही। अगले कुछ दिनों में युवक ने महिला को एक लाख १५ हजार रुपया दे दिया। इतने पैसे देने के बाद भी वह लगातार पैसे की डिमांड कर रही थी। आखिरकार युवक ने वर्साेवा पुलिस का रुख कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आईपीसी की धारा ३८४ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की जांच जारी है।