Latest News


मुंबई, जिंदगी की दौड़भाग और प्रतिस्पर्धा के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पा पहे हैं। खराब खान-पान और दिनचर्या का असर पुरुषों के पुरुषत्व पर भी पड़ रहा है। विदेशी नागरिक इससे कुछ ज्यादा ही चिंतित होने लगे हैं। और ऐसे लोग प्राय: इंटरनेट पर मर्दानगी बढ़ाने के तरीके, औषधियों आदि के बारे में जानकारी ढूंढ़ते रहते हैं। मगर अब एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो मर्दानगी यानी यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर विदेशी नागरिकों को पंâसाता था, उनसे पैसे ले लेता पर उन्हें दवा नहीं भेजकर, उनकी मर्दानगी का एक तरह से मर्दन कर देता था। मर्दानगी बढ़ाने की दवा ढूंढ़नेवाले ऐसे ही विदेशियों को मुंबई के कुछ फर्जी कॉल सेंटर से ठगने का प्रयास किया जाता है। इसका खुलासा मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट-९ ने किया है।
बता दें कि जोगेश्वरी-पश्चिम के बेहराम बाग स्थित रेंज हाइट्स नामक इमारत में चलनेवाले फर्जी कॉल सेंटर में विदेशी नागरिकों से ठगी का धंधा चल रहा है, ऐसी जानकारी यूनिट-९ के एपीआई विजेंद्र अंबावडे को मिली थी। डीसीपी अकबर पठान व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय खताले के मार्गदर्शन तथा पीआई रविंद्र सालुंखे के नेतृत्व में पीआई सुधीर जाधव, एपीआई शरद धराडे, वाल्मिकी कोरे आदि की टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की। वहां से एक महिला समेत १० लोगों को हिरासत में लिया और १० हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, १० मोबाइल फोन और एक राउटर सहित कई दूसरे उपकरण जप्त किए। तकनीकि जांच में पता चला कि कॉल सेंटर में विदेशी नागरिकों को मर्दानगी बढ़ानेवाली वियाग्रा, सियालिस, लिविट्राया आदि दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री का झांसा दिया जाता था और उनसे पैसे ऐंठे जाते थे, जबकि उन्हें कोई दवा भेजी नहीं जाती थी। यूनिट-९ के साथ ओशिवरा पुलिस की टीम आगे की जांच कर रही है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement