Latest News

मुंबई : भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली इस पारी से पंत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की संभावना भी बढ़ गई है। मुंबई की टीम इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 37 रनों से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद मुंबई टीम 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 21 साल के पंत ने कहा, ‘टीम की जरूरत के अनुसार मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी।’ शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब तक की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘यह सफर शानदार रहा है, मैं अपने क्रिकेट करियर में रोजाना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं। जब आपकी टीम जीतती है तो अच्छा लगता है। मैं अधिकांश समय स्थिति के अनुसार खेलने का प्रयास करता हूं।’  उन्होंने कहा, ‘जब टीम के लिए रन गति बढ़ाने की जरूरत होती है तो मैं जोखिम उठाता हूं और आज यह काम कर गया। विशेषकर टी20 में आपको कुछ अलग करना होता है। गेंदबाज जब आपको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देते तो आपको खुद जगह बनानी होती है।’


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement