Latest News

मुंबई : भाजपा नेता नारायण राणे ने ठाकरे सरकार को जम कर लताड़ लगाई है। बुधवार को पत्रकार परिषद आयोजित कर उन्होंने ताउते तूफानग्रस्त इलाकों के मुख्यमंत्री दौरा को पिकनिक दौरा करार कर दिया,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दौरा करते हुए कहा था कि दो दिनों में राहत की घोषणा करेंगे, कोई आर्थिक पैकेज घोषित नहीं किया। सिर्फ इतना कहा कि जहां-जहां नुकसान हुआ वहां मदद करेंगे। कहां है आर्थिक पैकेज मेरी उनसे मांग है कि 200 करोड़ का स्पष्ट पैकेज जाहिर करे राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि पिछली बार आपदाग्रस्त लोगों के लिए 25 करोड़ का पैकेज जाहिर किया गया था, मिली सिर्फ 50 लाख की मदद। नारायण राणे ने सवाल करते हुए कहा कि यह कैसा दौरा है जहां सीएम कुछ घंटे के लिए आए? यह कैसा दौरा है जहां सीएम आपदा प्रभावित लोगों से मिले ही नहीं? यह कैसा दौरा है जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ वहां वे गए ही नहीं? तो फिर क्या मुंबई से 500 किलोमीटर दूर हेलिकॉप्टर से सिर्फ कलक्टर से चिट लेने गए? कहां है नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट? किस आधार पर मदद करेंगे ये, जब इन्हें नुकसान का कोई पता ही नहीं? सिर्फ हवा में मदद करेंगे? कोकण का यह दौरा, नुकसानग्रस्त कोकण का दौरा नहीं, मुख्यमंत्री का पिकनिक दौरा था।

पूर्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री पर हमले करते हुए कहा कि राज्य के लिए ये मुख्यमंत्री के लायक ही नहीं हैं। अकाल, अतिवृष्टि, नैसर्गिक आपदा जैसे समय में घर-घर जाना पड़ता है। पंचनामे करने पड़ते हैं, उन्होंने कहा कि दरअसल ठाकरे सरकार की तिजोरी में देने के लिए कुछ है ही नहीं, उन्होंने यह सवाल किया कि आखिर ठाकरे सरकार ने कोकण के विकास के लिए क्या दिया? पर्यटन के विकास के लिए क्या किया? 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement