राकंपा के उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी, अंजान पत्र से सुरक्षा एजेंसियां परेशान
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लोकसभा उम्मीदवार सुनील टटकारे को जान से मारने की कथित धमकी मिली है। उम्मीदवार को धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां परेशान हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी यहां शुक्रवार को दी। अज्ञात व्यक्ति का लिखा पत्र मराठी में टाइप किया हुआ है। उस पर तारीख 27 फरवरी की है। राकांपा उम्मीदवार के जनसंपर्क पदाधिकारी को रायगढ़ के म्हासला में यह पत्र शुक्रवार को डाक से मिला। इसके बाद पार्टी नेता नाजिम हसवारे ने स्थानीय पुलिस में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज करवाई।
बगैर दस्तखत वाले इस पत्र में बालासाहेब भाऊसाहेब सातपुते का नाम लिखा है, जो अहमदनगर जिले के वडगांव-टंडली का रहने वाला है। कथित तौर पर उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उसने कहा है कि टटकारे से पुरानी रंजिश रखने वाले कुछ लोगों ने उसके साथ मिलकर राकांपा नेता को खत्म करने की साजिश रची है।
राकांपा ने जिला पुलिस को अर्जी देकर धमकी भरे इस पत्र को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है और सातपुते का सुराग लगाने की पहल करने और उसे नामजद करने और चुनाव प्रचार की अवधि में टटकारे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
राकांपा के मुखर व वरिष्ठ नेता टटकारे (64) राज्य के वित्तमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री रहे हैं। अब वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। रायगद सीट के लिए राकांपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा पिछले हफ्ते हुई थी। टटकारे का मुकाबला एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अनंत गीते (शिवसेना) से है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में गीते टटकारे को महज 2000 मतों से हरा पाए थे।